-
Advertisement
सीएम जयराम बोले: हमने बदली राजनीतिक बदले की भावना, एक समान किया विकास
सोलन। हिमाचल में अब तक जितनी भी सरकारें आई उन्होंने सबसे पहले पिछली सरकार द्वारा शुरू करवाए गए विकास कार्यों को रूकवाने का काम किया। पहले की सरकारों ने सत्ता में आने के बाद द्वेष की भावना से काम कियाए लेकिन हमने सत्ता में आते ही राजनीतिक बदले की भावना (Changed the Spirit of Political Revenge) से काम करने की संस्कृति पर विराम लगा दिया। यह बात शनिवार को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने सोलन (Solan) जिले के दून विधानसभा क्षेत्र के चंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने यहां करीब 97.54 करोड़ रुपए की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकापर्ण व शिलान्यास किए। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने जहां विपक्ष पर जमकर शब्दबाण छोड़े। वहीं दून की जनता से अगली बार भी बीजेपी विधायक ही देने का आश्वासन लिया।
यह भी पढ़ें:सीएम जयराम का जब कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत, जिंदाबाद के नारे भी लगाए; जाने क्यों
सीएम ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी (MLA Paramjit Singh Pammi) ने कई बार चंडी चलने को कहा, लेकिन कभी मौका ही नहीं मिला। आज मौका मिला है तो चंडी माता के दर्शन के साथ-साथ चंडी की जनता के दर्शन भी हो गए। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीबों के हितों के लिए काम किया है,गरीबों के कल्याण को देखते हुए कई योजनाएं चलाईं। उन्होंने कहा कि आज से पहले की सरकारें राजनीतिक निर्णय लेती थी वहीं, ये फैसला लेती थी कि पिछली सरकारों के समय किए गए कामों को कैसे रोका जाए। सीएम जयराम ठाकुर ने दून विधानसभा क्षेत्र के तहत चंडी में लगभग 98 करोड़ रुपए की 16 विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। सीएम जयराम ने 41.71 करोड़ रुपए की 7 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए। इसके अलावा सीएम जयराम ने दून विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 55.82 करोड़ रुपए की 9 विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…