-
Advertisement
जयराम की मौजूदगी में मिंजर की अंतिम सांस्कृतिक संध्या
/
HP-1
/
Aug 01 20222 years ago
चम्बा के मिंजर महोत्सव का विधिवत समापन, मुख्यमंत्री ने शोभा यात्रा में भाग लिया मुख्यमंत्री ने की मिंजर महोत्सव को अन्तरराष्ट्रीय दर्जा देने की घोषणा सप्ताहभर चलने वाले चम्बा के राष्ट्रीय मिंजर महोत्सव का आज विधिवत समापन हुआ। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने समापन समारोह के अवसर पर अखण्ड चण्डी महल से मंजरी बाग तक निकाली गई भव्य शोभा यात्रा में भाग लिया और पारम्परिक मान्यता अनुसार रावी नदी में मिंजर प्रवाहित किया।
Tags