-
Advertisement
कर्ज लेकर सरकारी पैसों पर मौज मस्ती करने वाला था वीरभद्र मॉडल : सीएम जयराम
मंडी/धर्मशाला। कांग्रेस द्वारा प्रचारित किए जा रहे वीरभद्र मॉडल (Virbhadra Model) पर सीएम जयराम ठाकुर ने तीखा कटाक्ष किया है। सरकाघाट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वीरभद्र मॉडल कर्ज लेकर सरकारी पैसों पर आनंद से सरकार चलाने का था। बेरोजगारों की लंबी फौजी इसी मॉडल के दौरान खड़ी हुई है और पांच वर्ष कोर्ट कचहरियों के चक्कर काटने में ही गुजर गए। एक तरह से जयराम ठाकुर का कहना था कि जिस वीरभद्र मॉडल का प्रदेश कांग्रेस के नेता जिक्र कर रहे हैं वो मौज मस्ती भरा था। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम स्व. वीरभद्र सिंह (Former CM Mr. Virbhadra Singh) के मॉडल को प्रदेश की जनता 5 साल पहले ही नकार चुकी है। कांग्रेसी नेता अब इस मॉडल को एक बार फिर से चलाने की कोशिश कर रहे हैं जो कि अब होने वाला नहीं है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि आज कांग्रेसी बड़े.बड़े भाषण देकर वीरभद्र सिंह मॉडल की बात कर रहे हैं। लेकिन इस मॉडल की वजह से आज प्रदेश में लाखों युवा बेरोजगार हैं। कांग्रेस के समय में बस यही हुआ है कि कर्ज लेते रहो और आनंद के साथ सरकार चलाते रहो। जयराम ठाकुर ने कहा कि कर्ज उनकी सरकार ने भी लिया हैए लेकिन वो प्रदेश के विकास के लिए लिया गया है और उससे विकास के कार्य जमीन पर दिखाई भी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें:सीएम जयराम का तंज: कांग्रेसी किसी अच्छे पंडित को दिखाएं अपनी जंत्री
वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि देश सहित प्रदेश में भी कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। कांग्रेस का तंबू कई जगह से उखड़ चुका है और अब कहीं लगने की उम्मीद भी नहीं रही है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि बीजेपी का दिल्ली सहित प्रदेश में भी अभी तक तंबू लगा हुआ है और जो भी बीजेपी के तंबू में आना चाहता है उनका स्वागत है। वहीं सीएम ने कहा कि प्रदेश में पूर्व में रही सरकारों की तुलना में मौजूदा सरकार ने समग्र विकास करवाया है जो कि कांग्रेस को दिखाई नहीं दे रहा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने मौजूदा समय में रिकॉर्ड सड़कों का निर्माण करवाया है। उन्होंने कांग्रेसी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि यदि जमीन पर चल रहे हो तो जमीन को देख कर चलें, तभी विकास दिखाई देगा।
सीएम ने प्रतिनिधियों के लिए रात्रि भोज का किया आयोजन
वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में देश के विभिन्न राज्यों के पर्यटन मंत्रियों के लिए रात्रि भोजन का आयोजन किया। धर्मशाला में 18 से 20 सितंबर, 2022 तक विभिन्न राज्यों के पर्यटन मंत्रियों का राष्ट्र स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर सीएम ने सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया और कहा कि यह आयोजन ना केवल भविष्य के परिदृष्य को ध्यान में रखते हुए देशभर में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने बल्कि हिमाचल प्रदेश के लिए भी रोडमैप तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर आकर्षक लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group