-
Advertisement
सीएम जयराम बोले: बीजेपी नहीं करती हॉर्स ट्रेडिंग, अपने दम पर बनाएंगे सरकार
शिमला। दिल्ली से लौटे सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। हॉर्स ट्रेडिंग (Horse Trading) पर उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) हॉर्स ट्रैडिंग नहीं करती। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को अपनों से ही खतरा है। इसलिए वह हॉर्स ट्रेडिंग की बात कर रही है। उन्होंने दावा किया कि हिमाचल में बीजेपी अपने बूते हिमाचल में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए बागियों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। कांग्रेस (Congress) के हिमाचल में जीत के दावे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कई लोग अपने आपको सीएम का दावेदार बता रहे हैं, लेकिन जो ये दावे कर रहे हैं उनकी अपनी सीट ही खतरे में हैं।
यह भी पढ़ें:सुरेश कश्यप बोले: बीजेपी जल्द अपने प्रत्याशियों से लेगी फीडबैक, बुलाई जाएगी बैठक
जयराम ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस के कई नेताओं को यही मालूम नहीं है कि वह खुद जीत भी रहे हैं या नहीं। बावजूद इसके सभी नेता सीएम की कुर्सी का सपना लिये दिल्ली (Delhi) की दौड़ लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की ही सरकार बनेगी। कांग्रेस नेता झूठ के सपने देख रहे हैं। इस बार कांग्रेस के कई दिग्गज अपनी कुर्सी भी नहीं बचा पाएंगे।