-
Advertisement
जयराम ने कौल को फिर लपेटा- क्यों बैठे हैं घर पर, ये जानकारी दिल्ली हाईकमान को भी
मंडी। अपने गृह जिला मंडी दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) ने एक बार फिर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ( Former Health Minister Kaul Singh Thakur)पर निशाना साधा है। शनिवार को सराज के थाची में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी से कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि वे आज किस वजह से घर में बैठे हैं यह पूरे प्रदेश के साथ दिल्ली हाईकमान( Delhi High Command) तक को जानकारी है। उन्होंने कहा कि वे उनके बारे में कहना नहीं चाहते हैं परंतु कौल सिंह ठाकुर संयम नहीं रखते हैं। सीएम ने कौल सिंह ठाकुर पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि वे खुद तो सफल नहीं हो पाए और उन्हें दूसरों की सफलता पर परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने ट्रिपल आईटी, रेलवे और पीजीआई सैटलाइट सेंटर प्रोजेक्ट में तेजी लाने के दिए निर्देश
सीएम जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस की ओर से लगातार की जा रही बयानबाजी पर पलटवार करते हुए कहा कि वे सराज से चुने हुए विधायक हैं और यहां का विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि अनाप-शनाप बयानबाजी करने के बजाय प्रदेश के विकास में सरकार का सहयोग करें। सीएम ने कहा कि कौल सिंह ठाकुर जो बयान बाजी कर रहे हैं उससे उनका कुछ भी भला नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि मंडी जिला को प्रदेश का नेतृत्व करने की सौगात मिली है उन्हें इसका सम्मान करना चाहिए। इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए। सीएम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की विज्ञान प्रयोगशाला भवन, लोक निर्माण विभाग के नवनिर्मित विश्राम गृह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनियार के भवन तथा ग्राम पंचायत थाची, पंजाई, मणी तथा सोमगार्ड के विभिन्न गांव के लिए निर्मित उठाऊ पेयजल योजना डडवास का उद्घाटन किया।