- Advertisement -
मंडी। अपने गृह जिला मंडी के दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने आज फिर से सदर विधायक अनिल शर्मा पर कई तंज कसे। सीएम ने अनिल शर्मा पर कई तीखे जुबानी हमले किए। मंडी (Mandi) के ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित आभार रैली को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि अनिल शर्मा (Anil Sharma) को परिवार चाहिए था और हमें मंडी। उन्होंने परिवार को चुना और हमने मंडी के विकास को। जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने सदर से अपनी ही पार्टी के विधायक (MLA) बनाए थे, लेकिन आजकल वो कहीं मिलते नहीं। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के दौरान सर्किट हाउस में अनिल शर्मा के साथ दो घंटे की बैठक हुई थी और हमने उन्हें रुकने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने अलग होने का रास्ता खुद चुना। पिता और पुत्र की विवशता के आगे उन्होंने हमारा साथ छोड़ दिया।
जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी का विकास मौजूदा सरकार करवा रही है। जो लोग यहां का प्रतिनिधित्व वर्षों से कर रहे हैं वो प्लान के साथ वर्किंग करने की हवा हवाई बातें करते हैं, जबकि धरातल पर कुछ भी नहीं होता। उन्होंने कहा कि विक्टोरिया पुल (Victoria Bridge) के साथ बने नए पुल को मौजूदा सरकार ने बनाया। पूर्व सरकार ने इसके लिए 5-7 करोड़ के बजट का प्रावधान किया था और ठेकेदारों ने पैसा ना मिलने की सूरत में काम ना करने का ऐलान कर दिया था। ऐसे में राज्य सरकार ने बजट मुहैया करवाकर 25 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण करवाया है।
- Advertisement -