- Advertisement -
शिमला । सीएम जयराम ठाकुर (CM jairam Thakur) ने बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग Information Technology Department() की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने विभाग द्वारा लोगों पर निगरानी रखने के लिए विकसित क्वारंटाइन ऐप का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस ऐप से उन लोगों पर निगरानी रखी जाएगी जो क्वारंटाइन अवधि से पहले बाहर निकल रहे हैं । उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा विकसित कोरोना वायरस कानून एवं व्यवस्था प्रणाली से कोरोना वायरस नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार के मामलों की जांच सुचारू रूप से सुनिश्चित की जा सकेगी।
सीएम जय राम ने कहा कि राज्य प्रौद्योगिकी विभाग (State technology department) द्वारा विकसित ई-पास मेकेनिज्म न केवल लोगों को सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। बल्कि कोविड-19 महामारी में लोगों में सामाजिक दूरी भी सुनिश्चित कर रहा है। सीएम जयराम ने कहा कि लोगों को असुविधा न होने के लिए कोविड-19 से संबंधित विभिन्न विभागों के कार्यालय आदेश और अधिसूचना सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के निर्धारित पोर्टल पर अपलोड किए जा रहे हैं। इसके अलावा मुख्य सचिव तथा राज्य के उपायुक्तों के लिए विभाग द्वारा डैशबोर्ड भी विकसित किया गया है।
- Advertisement -