- Advertisement -
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने बुधवार को ओकओवर में अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक (Meeting)की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में लगाए गए कर्फ्यू (Curfew) के दौरान के हालातों की जानकारी ली। अधिकारियों ने सीएम जयराम ठाकुर को प्रदेश के ताजा हालातों से अवगत करवाया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कोरोना से बचाव के लिए अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी भी सीएम जयराम ठाकुर को दी।
जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह कर्फ्यू को पूरी तरह से लागू कराएं साथ ही सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि कोराना वायरस संक्रमण से बचने के लिए 21 दिनों तक घरों से बाहर न निकलें। उच्चस्तरीय बैठक में मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुंडू, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह मनोज कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान और डीजीपी एसआर मरडी मौजूद रहे।
वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 21 दिन के बंद के दौरान लोगों के लिए आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार उचित और प्रभावी कदम उठा रही हैं। सीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे कि राज्य के बाहर से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में बाधा न आए। उन्होंने कहा कि राज्य में राशनए दाल और खाद्य तेलों का पर्याप्त भंडार था। पर्याप्त मात्रा में दूध और ब्रेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए दुग्ध संग्रह केंद्रों की स्थापना की जाएगी और अनावश्यक भीड़.भाड़ से भी बचा जाएगा। जय राम ठाकुर ने निर्देश दिया कि पशुओं के चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि खानाबदोश गद्दी और गुर्जरों और उनके झुंडों के आंदोलन को प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए और उनकी सुरक्षा के लिए सभी निवारक उपाय किए जाने चाहिए।
- Advertisement -