- Advertisement -
शिमला। खराब मौसम के चलते सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) का हेलीकॉप्टर शिमला (Shimla) में नहीं उतर पाया। इसके चलते हेलीकॉप्टर को सोलन (Solan) में उतारना पड़ा है। जयराम ठाकुर सोलन से बाई रोड शिमला आ रहे हैं। बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर चंबा (Chamba) से अचानक दिल्ली (Delhi) दौरे के लिए निकले थे।
दिल्ली में उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और 15वें वित्तायोग के चेयरमैन से मुलाकात की। इसके बाद वह दोपहर बाद शिमला के लिए रवाना हुए। शिमला में सीएम जयराम ठाकुर ने प्रेसवार्ता करनी थी। लेकिन, मौसम खराब होने के चलते उनका हेलीकॉप्टर शिमला हेलीपेड (Shimla Helipad) पर नहीं उतर पाया। सोलन में लैंडिंग करवानी पड़ी। सीएम जयराम ठाकुर की अनुपस्थिति में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय (Education Minister Suresh Bhardwaj and Agriculture Minister Ramlal Markandeya) ने प्रेसवार्ता की।
- Advertisement -