-
Advertisement
सीएम जयराम पहुंचे धर्मशाला, जिला परिषद में बीजेपी को काबिज करने की बनेगी रणनीति
धर्मशाला । सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) धर्मशाला पहुंच गए हैं। सीएम जयराम जिला परिषद कांगड़ा ( Zilla Parishad kangra) में बीजेपी को काबिज करने के लिए रणनीति को अंजाम देने के लिए ही यहां आए हैं। वह आज ही शाम को वापस शिमला लौट जाएंगे। अपने एक दिवसीय दौरे के लिए सीएम सुबह मंडी से सीधे धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड पहुंचे। इसके बाद वे परिधि गृह में जन समस्याएं सुन रहे हैं।
यह भी पढ़ें: शपथ लेने के बाद पंचायती राज मंत्री ने दिया जनप्रतिनिधियों को गांव के विकास का मूल मंत्र
सीएम यहां पर न तो कोई जनसभा करेंगे और न ही कोई उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे। उनका यहां आने का कारण जिला परिषद चुनाव है । प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में जिप के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष 30 जनवरी यानी कल तय होने है। इसलिए जो भी जोड़-तोड़ होगा उसको आज अंजाम दियाजाएगा। जिला परिषद में बीजेपी के 28 सदस्य जीत कर पहुंचे है और कांग्रेस के 18 सदस्य है। साथ ही दस निर्दलीय भी जीतें है। निर्दलीय को साथ जोड़ने का दावा बीजेपी कर रही है। जिला परिषद के लिए रणनीति बनाने के बाद सीएम शाम चार बजे शिमला रवाना होंगे।