- Advertisement -
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ने आज अपने जन्मदिन पर पोर्टेबल राशन कार्ड (Portable ration card) का शुभारंभ किया। इस राशन कार्ड से उपभोक्ता हिमाचल के किसी भी कोने से राशन ले सकता है। सीएम ने आज प्रदेश सचिवालय के नजदीक ब्रॉकहोस्ट डिपो से इसकी शुरुआत की। जयराम ने उम्मीद जताई कि अब प्रदेश के किसी भी उपभोक्ता को सस्ता राशन लेने में परेशानी नहीं आएगी। सीएम ने उपभोक्ताओं (Consumers) को सस्ता राशन भी बांटा। इसके बाद सीएम ने सचिवालय के आर्म्सडेल भवन के सम्मेलन कक्ष में माई जीओवी वेब पोर्टल को भी लांच किया।
- Advertisement -