-
Advertisement
कांगड़ा से अचानक #Bilaspur पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, फिर #चंडीगढ़ के लिए हुए रवाना
बिलासपुर। कांगड़ा (Kangra) जिला के नगरोटा बगवां विधानसभा के दौरे के बाद सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) अचानक बिलासपुर पहुंच गए। हालांकि, उनका बिलासपुर (#Bilaspur) आने का कार्यक्रम कल का था। आज नगरोटा बगवां से उन्होंने सीधे चंडीगढ़ रवाना होना था। पर दोपहर बाद वह बिलासपुर पहुंच गए। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के बिलासपुर दौरे के सफल आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम जयराम ठाकुर बिलासपुर पहुंचे। जहां पर सबसे पहले पुलिस द्वारा सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सीएम जयराम ठाकुर ने लुहणू स्थित सभा स्थल का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।
यह भी पढ़ें: #Jai Ram ने Nagrota को दीं 231 करोड़ की सौगातें, कूका का बाली को करारा जवाब
मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुत समय बाद अपने गृह जिला आ रहे हैं। बिहार विधानसभा जैसे राज्य के चुनाव में एनडीए की सरकार बनाने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने इसके लिए जहां पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों का गुणगान किया। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की कार्यप्रणाली की भी जमकर तारीफ की। करीब आधा घंटा लुहणू मैदान में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद सीएम हेलीकॉप्टर के माध्यम से चंडीगढ़ (Chandigarh) को रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें: #CU सहित अन्य 30 महत्वपूर्ण परियोजनाओं के निर्माण में देरी के पीछे क्या कारण- सरकार ने दिया जवाब
इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, संगठन मंत्री पवन राणा, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जमवाल, वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग, सदर विधायक सुभाष ठाकुर, जिला बिलासपुर अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान और डीसी बिलासपुर रोहित जमवाल, एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल यानि शनिवार को बिलासपुर दौरे पर आ रहे हैं। वह चंडीगढ़ से हेलीकॉप्टर के माध्यम से बिलासपुर पहुंचेंगे। इसी के चलते ही सीएम जयराम ठाकुर चंडीगढ़ गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group