-
Advertisement
8 दिसंबर को हिमाचल और गुजरात में फिर खिलेगा कमल: सीएम जयराम ठाकुर
शिमला। गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में स्टार प्रचारक एवं हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने मंगलवार को तूफानी चुनाव प्रचार किया। उन्होंने नडीयाड़, वेजलपुर और नरानपुरा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वहां के मतदाताओं से वोट मांगे। जयराम ठाकुर ने तूफानी चुनाव प्रचार (Election Campaign) के दौरान चार घंटे में तीन विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। नडीयाड़ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पंकज देसाई, वेजलपुर से अमित ठकर और नरानपुरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जितेंद्र पटेल के लिए प्रचार किया। चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के हर राज्यों का विकास करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश में कई बार कांग्रेस (Congress) की सरकारें बनी, लेकिन भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा। जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस की सरकारों ने देश को बेचने का काम किया, जबकि बीजेपी सरकार (BJP Govt) ने देश को बचाने का काम किया। आज देश में कांग्रेस की हालत ऐसी बन चुकी है कि उनके नेता बीजेपी जोड़ो और कांग्रेस छोड़ो यात्रा पर निकले हैं। सीएम ने कहा कि कांग्रेस का ऐसा नेता जो यात्रा पर निकले थेए बीच में गुजरात आ गए और फिर चले गए।
यह भी पढ़ें:सीएम जयराम ठाकुर से मिलने पहुंचे नालागढ़ से बागी केएल ठाकुर
मैं थोड़ा सा सहयोग देने आया हूंरू जयराम
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि गुजरात के चुनाव में थोड़ा सा सहयोग देने के लिए यहां आया हूं। हिमाचल (Himachal) में चुनाव हो चुके हैं और यहां के साथ ही मतगणना होगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में इस बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने इस बार नारा दिया कि सरकार नही हम रिवाज बदलेंगे और गुजरात की तरह लगातार बीजेपी की सरकारें बनाकर जनता की सेवा करेंगे।
पूरे विश्व में चमक रहा देश का नामरू सीएम
देश के प्रधानमंत्री इंटरनेशनल मंच पर खड़े होते हैं तो पूरे विश्व में भारत का नाम चमक रहा है। देश का चहुंमुखी विकास करवाने में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। जयराम ठाकुर ने कहा कि आज गुजरात राज्य देश के अन्य राज्यों के लिए विकास मॉडल बन कर चुका है। सीएम जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी का नाम लिए बगैर कहा कि देश में एक नई राजनीतिक पार्टी बनी है। वह भी झूठ बोलते.बोलते दो राज्यों में सरकार बनाई। इस बार आम आदमी पार्टी ने हिमाचल के चुनाव में इस पार्टी ने चुनाव लड़ा है और सभी सीटों पर उनके प्रत्याशियों की जमानत जब्त होगी।