-
Advertisement
जयराम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से PM Modi से चर्चा, क्या हुई बात- जानिए
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai ram Thakur) ने आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 3 अक्टूबर को अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) के लोकार्पण के लिए उनके हिमाचल प्रदेश के प्रस्तावित दौरे के संबंध में प्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रबंधों से अवगत करवाया। सीएम ने पीएम का सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस टनल के लोकार्पण के लिए अपना बहुमूल्य समय देने की स्वीकृति प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के सचिव अजय कुमार ने इस अवसर पर अटल टनल रोहतांग की विशेषताओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी। मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह मनोज कुमार, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, सीएम के प्रधान सचिव जेसी शर्मा, सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का Jai Ram Government पर वार, कहीं यह बात
बता दें कि दस साल बाद अटल रोहतांग टनल बनकर तैयार हुई है। टनल का शिलान्यास साल 2010 कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने तत्कालीन सीएम प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) की उपस्थिति में किया था। 2015 तक टनल का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन सेरी नाले में हुए पानी के रिसाव और इसे रोकने के लिए करीब ढाई साल का वक्त लग गया। पानी को रोकने के लिए एक चैनल बनाना पड़ा। शुरूआत में टनल निर्माण की लागत करीब 16 सौ करोड़ रुपये थी। लेकिन, इस टनल को बनाने में करीब दस साल का समय लग गया। अब इस टनल की लागत 35 सौ करोड़ रुपए तक जा पहुंची है। यह पहले निर्धारित बजट से दो गुना ज्यादा है। लंबे इंतजार के बाद और तमाम मुश्किलों को पार करते हुए 3 अक्टूबर को टनल को पीएम मोदी जनता को समर्पित करेंगे। कोरोना (Corona) के चलते पीएम मोदी के कार्यक्रम में ज्यादा भीड़ तो नहीं जुट पाएगी, लेकिन हिमाचल के सभी जिला मुख्यालयों पर उद्घाटन को लाइव दिखाया जाएगा। कार्यक्रम में कितने लोग आ सकते हैं, पीएम कार्यालय ने इसके बारे पहले साफ कर दिया है।