- Advertisement -
शिमला। धर्मशाला में 7-8 नवंबर को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (Global Investors Meet) से पहले सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने रविवार को शिमला में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान सीएम जयराम ने बताया कि कुल 16 देशों के राजदूत इस इन्वेस्टर्स मीट में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा भारत के टॉप बिजनेस हाउसेज (Top business houses in India) भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इन्वेस्टर्स मीट के बारे में जानकारी देते हुए सीएम जयराम ने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल 1,100 डेलीगेट्स आने वाले हैं। उन्होंने आगे बताया कि यूएई, मलेशिया, सिंगापोर, नीदरलैंड, जर्मनी, वियतनाम, ओमान, इजराइल, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, रूस, मॉरिशियस, स्विटजरलैंड, ब्रिटेन, कंबोडिया, लाओस और बंगलादेश के निवेशक इस मीट का हिस्सा बनेंगे।
- Advertisement -