-
Advertisement
BJP चार्जशीट को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कही बड़ी बात, क्या बोले-जानिए
शिमला। हिमाचल बीजेपी चार्जशीट (BJP Charge Sheet) का मुद्दा एक बार फिर राजनीति गलियारों में गूंजने लगा है। हिमाचल में ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस के चार नेताओं के खिलाफ विजिलेंस जांच की तैयारी है। इसमें दो पूर्व मंत्री और एक मौजूदा विधायक शामिल हैं। इसका कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भी विरोध जताया है। वहीं, जब सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से इस बारे पूछा तो उन्होंने कहा कि बीजेपी चार्जशीट के मामलों में अभी छंटनी चली है। अभी तक यह निर्णय नहीं है कि किसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभी तथ्यों का पता लगाया जा रहा है। अभी तथ्यों का पता लगाने के लिए ही जांच हो रही है। इसमें जो भी निकलकर आएगा उसके अनुसार अगला कदम उठाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: #Mukesh बोले- महंगाई जैसे मुद्दों को सत्र में उठाएगा विपक्ष- सिंघा की भी दो टूक
पत्रकारों के साथ एक संवाद में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress President Kuldeep Singh Rathore) ने प्रदेश सरकार द्वारा कांग्रेस (Congress) के चार नेताओं पर विजिलेंस (Vigilance) जांच की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार कहीं ना कहीं दबाव बनाने की कोशिश में है, जिससे उसे नगर निगम चुनाव में कोई लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि ना तो कांग्रेस और ना ही उसके नेता ऐसी जांचों से डरने वाले हैं। कांग्रेस किसी भी जांच को तैयार है। यह सब एक प्रतिशोध की भावना से किया जा रहा है, जिसका कांग्रेस मुहतोड़ जवाब देगी।