- Advertisement -
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने जेएनयू हिंसा पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि देश के सबसे उच्च कोटि के शिक्षण संस्थान (Educational institutions) में इस तरह की घटनाएं निंदनीय है। छात्रों को ऐसे शिक्षण संस्थानों में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल मिलना चाहिए लेकिन इस तरह की घटना छात्रों को उद्वेलित करती है। इस तरह की घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए। जयराम ने कहा कि ऐसे शिक्षण संस्थानों में जहां दुनियाभर के छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण करने आते हैं वहां हिंसा और उपद्रव के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए ।
इस तरह की घटनाओं में जो भी तत्व संलिप्त हैं उनके साथ सख्ती से निपटा जाना चाहिए और दोषियों को सजा (Punishment) दी जानी चाहिए। सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि इन घटनाओं में जिसकी भी संलिप्तता पाई जाती है, उसको सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि शिक्षण संस्थानों में छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं वह चुनाव व हिंसा के अपनी शिक्षा पूरी कर सके। सीएम ने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा।
जेएनयू में हुई मारपीट और हिंसक वारदात को एचपीयू (HPU) की एसएफआई (SFI) इकाई ने सुनियोजित हमला बताया है। एसएफआई ने विश्वविद्यालय परिसर में इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया और सरकार से दोषियों और गुंडा तत्वों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। एसएफआई (SFI) ने चेतावनी दी है कि अगर वारदात में शामिल गुंडा तत्वों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो इकाई देश भर में आम जनता के साथ मिलकर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर देगी।
- Advertisement -