-
Advertisement
Shimla में प्रियंका के घर को तोड़ने की बात पर क्या बोले जयराम, जानिए
शिमला। मुंबई में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत (Kangana Ranaut) के ऑफिस में की गई तोड़फोड़ के बाद शिमला में प्रियंका गांधी वाड्रा के घर को तोड़ने की भी मांग उठने लगी थी। जिस पर सीएम जयराम ठाकुर ने आज विराम लगा दिया है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की बेटी कंगना रणौत के साथ महाराष्ट्र सरकार द्वारा की गई कार्रवाई की वह कड़ी निंदा करते हैं। महाराष्ट्र सरकार ने जो किया वह गलत है। जिसके ख़िलाफ़ देश भर में गुस्सा है, लेकिन हिमाचल बीजेपी (Himachal BJP) महिला मोर्चा अध्यक्ष का वह बयान जिसमें प्रियंका के घर को तोड़ने की बात कही गई है वह भी पुरी तरह से गलत है। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह बयान भावावेश में दिया गया बयान है। जोकि पूरी तरह से गलत है। जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने जो किया वह गलत है, लेकिन शिमला में प्रियंका के घर को तोड़ने की बात करना भी गलत है। प्रियंका का हिमाचल के शिमला में घर है जिसकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut के समर्थन में हिमाचल की सड़कों पर उतरी BJP
बता दें कि कंगना रणौत के मुंबई में आफिस को तोड़े जाने का आज पूरे प्रदेश में विरोध हो रहा है। इसको लेकर हिमाचल के लोगों में खासा रोष है। इसी गुस्से में हिमाचल बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मिधर सूद ने बीएमसी की ओर से कंगना रणौत के दफ्तर को तोड़ने की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा था कि जैसे कंगना का दफ्तर तोड़ा गया, वैसे ही शिमला (Shimla) में प्रियंका वाड्रा के घर को तोड़ने की योजना तैयार की जाएगी। महिला मोर्चा की महासचिव वंदना गुलेरिया ने भी कंगना के दफ्तर को तोड़ने की निंदा की थी। उधर, कंगना रणौत के मुंबई ऑफिस में तोड़फोड़ के विरोध में ट्विटर पर लोगों ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के घर को गिराने की मांग कर डाली थी। एक यूजर ने ट्वीट कर कहा कि शिमला में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का घर भी अवैध है, इसे भी तोड़ दिया जाए।