-
Advertisement
सीएम जयराम ठाकुर ने लगवाई Covid Vaccine, विपक्ष के धरने पर कह दी ये बात
शिमला। हिमाचल में कोविड वैक्सीनेशन (Corona vaccination) का तीसरा चरण शुरू हो गया है। इस चरण में आज सीएम जयराम ठाकुर ने भी कोविड वैक्सीन लगवाई। विधानसभा परिसर में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur ) ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ ली। सीएम जयराम के साथ विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार व माकपा विधायक राकेश सिंघा ने भी कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली। टीका लगाने के बाद सीएम लोगों का आह्वान किया कि सभी को कोराना का टीका लगाने के लिए आगे आना चाहिए।
यह भी पढ़ें: खेलो इंडिया में छाया हिमाचल, स्कीइंग प्लेयर आंचल ठाकुर ने जीते दो गोल्ड, प्रदेश को मिले 11पदक
कोविड के संकट के बाद दुनिया का बड़ा कोरोना वैक्सिनेशन का भारत में शुरु हुआ है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में वैक्सीनेशन का पहला चरण सफलता पूर्वक पूरा हो गया है। दूसरा चरण भी इसी तरह से आगे बढ़ेगा। सीएम ने कोरोना वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए हेल्थवर्कर्स व स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कामना करते हैं कि हिमाचल जल्द कोरोना मुक्त हो।
सीएम बोले- बातचीत विपक्ष के रवैये पर करती है निर्भर
विधानसभा में चल रहे गतिरोध पर सीएम जयराम ने कहा कि विधानसभा (Vidhansabha) के चलाने के लिए सत्ता पक्ष व विपक्ष का होना बहुत जरूरी है। मुद्दों पर चर्चा होती है। जो भी विपक्ष ने किया है वह दुखद है। सभी की इच्छा है कि सदन में सार्थक चर्चा हो। इससे सदन का नुकसान हो रहा है। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के निलंबित विधायकों के साथ धरने पर बैठने को लेकर सीएम ने कहा कि उनकी पूर्व सीएम से कोई बात नहीं हुई है। अगर वो आज सदन में आते हैं तो वे जरूर उनसे इस संबंध में बात करेंगे। निलंबित विधायकों के मनाने के संबंध में सीएम ने कहा कि ये सब विपक्ष के रवैये पर निर्भर करता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group