- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में सात सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के मॉनसून सत्र (Vidhan sabha Monsoon session) को लेकर शुक्रवार सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने सचिवालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत विधानसभा सत्र की तैयारियों की समीक्षा की। सीएम जयराम ने सत्र के सुचारू संचालन और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Vipin singh Parmar) ने उन्हें विधानसभा सत्र को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी, मुख्य सचिव अनिल खाची, सीएम के प्रधान सचिव जेसी शर्मा, सचिव विधान यशपाल शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। बता दे कि हिमाचल विधानसभा का मॉनसून सत्र 7 से 18 सितंबर, 2020 तक आयोजित किया जा रहा है।
बता दें कि विधानसभा के मानसून सत्र में कोरोना (Corona) संकट को देखते हुए पहली बार विधायकों और मंत्रियों के बैठने की व्यवस्था पॉलीकार्बोनेट शीट के विभाजन में की गई है। इसके लिए विधानसभा सचिवालय ने चार लाख रुपये व्यय किए हैं। विधानसभा के सदन औऱ परिसर को दो बार संक्रमण मुक्त किया जाएगा। विपिन परमार ने बताया कि मंत्रियों और विधायकों को केवल निजी सुरक्षाकर्मी या निजी सहायक दोनों में से एक को ही विधानसभा लाने के लिए कहा गया है, जबकि प्रतिनिधिमंडलों और मिलने वालों के आने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा के सभी प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्कैनिंग (Thermal Scanning) की जाएगी और इस दौरान किसी का भी तापमान अधिक पाए जाने पर या जुखाम या बुखार जैसे लक्षण होने पर उन्हें विधानसभा की डिस्पेंसरी में आइसोलेशन में रखने की व्यवस्था की गई है।
- Advertisement -