- Advertisement -
रेणुकाजी। प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ददाहू पहुंच गए हैं। इस मर्तबा धारटीधार के चोंरीधार में सीएम का चौपर लैंड हुआ। इसके बाद सड़क मार्ग से 8 किलोमीटर का सफर तय कर जयराम ददाहू पहुंचे। जहां उन्होंने शिरगुलधार उठाऊ पेयजल योजना और ददाहू में खुले नए आईपीएच उपमंडल का विधिवत उद्घाटन किया। इसके बाद सीएम रेणुका में पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मेले का समापन करेंगे। भगवान परशुराम की पालकी को कंधा देने के बाद यहां पहुंचे इलाके के विभिन्न मंदिरों की देव पालकियों को विदाई देंगे।
बता दें कि पहली बार ऐसा हो रहा है जब प्रदेश के सीएम मेले के समापन मौके पर पहुंचे हैं। अब तक परंपरा के अनुसार मेले का समापन राज्यपाल करते आए हैं। धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट के चलते सीएम इस बार मेले का शुभारंभ नहीं कर पाए थे। लिहाजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (Dr. Rajeev Bindal) ने मेले का उद्घाटन किया था। बहरहाल, आज अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले का देव पालकियों की विदाई के बाद समापन होगा।
- Advertisement -