- Advertisement -
धर्मशाला। दिवाली के बाद और शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) दो दिन के लिए धर्मशाला (Dharamshala) आएंगे। इस दौरान जयराम ठाकुर 87.98 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के शिलान्यास (foundation stone) करेंगे और 3.30 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को जनता को समर्पित करेंगे। यह जानकारी धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया (MLA Vishal Nehria) ने दी है। उन्होंने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर तपोवन धर्मशाला में सात दिसंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले 19 व 20 नवंबर को दो दिवसीय धर्मशाला प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह दाड़ी में 6.70 करोड़ रुपए से प्रस्तावित ईवीएम व वीवी पैट मशीनों के स्टोर की आधारशिला रखेंगे।
इसके अलावा सीएम 4.89 करोड़ रुपए से बनने वाले हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of Education) के शिक्षक सदन एवं पुस्तक भंडार केंद्र, 27.82 करोड़ रुपए से बनने वाले वॉक वेज और सीढ़ियों, दलाई लामा मंदिर (Dalai Lama Temple) के समीप 5.53 करोड़ से बनने वाली पार्किंग, 4.67 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाले पर्वतारोहण संस्थान के हॉस्टल, 84 लाख रुपए से स्थापित होने वाले रूफटॉप सोलर प्लांट के दूसरे चरण, 7.19 करोड़ रुपए से सीवरेज सिस्टम के उन्नयन के कार्य, 2.77 करोड़ रुपए से बनने वाले रूटजोन ट्रीटमेंट प्लांट, 24 करोड़ रुपए से स्थापित होने वाले एलईडी स्ट्रीट लाईट सिस्टम, 3 करोड़ रुपये से बनने वाले महिला थाने के भवन तथा 57 लाख रुपए से मांझी खड्ड पुल के खनियारा रोड पर बनने वाले मोक्षधाम की आधारशिला रखेंगे। वहीं, अपने प्रवास के दौरान 1.59 करोड़ रुपए से निर्मित हुये रूफटॉप सोलर प्लांट और 1.17 करोड रुपए से निर्मित हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के आवासीय परिसर के दूसरे खंड का उद्घाटन करेंगे।
- Advertisement -