-
Advertisement
सराज से सीएम जयराम ठाकुर जीते, कांग्रेस के चेतराम को पछाड़ा
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही है। कांग्रेस और बीजेपी (BJP) में कांटे की टक्कर चल रही है। इसी बीच सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) सिराज सीट से एक बार फिर अपनी जीत का झंडा बुलंद कर चुके हैं। उन्होंने लगभग 20 हजार से ज्यादा वोट से अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के चेतराम को हरा दिया है। सीएम जयराम ठाकुर ने लगातार छठवीं बार सराज विधान सभा से 20,425 वोटों से जीत दर्ज की है। सुंदरनगर से राकेश जंबाल ने 7000 मतों से विजयी हुए है। जबकि मंडी सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल शर्मा जीत गए है। अनिल शर्मा को 27279 वोट मिले है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल हाईकोर्ट ने टेट परीक्षाओं को लेकर दी बड़ी राहत, 7 विषयों की टेट को दी अनुमति
उन्होंने सराज से लगातार अपनी छठी बार जीत दर्ज करवाई है। वहीं सुंदर नगर (Sundarnagar)से बीजेपी के प्रत्याशी राकेश जम्वाल अपनी जीत दर्ज करवा चुके हैं। वहीं मंडी सदर से अनिल शर्मा अपनी जीत दर्ज करवा चुके हैं। कोटखाई से कांग्रेस (Congress) के रोहित ठाकुर 3671 मतों से विजयी हुए हैं। अभी मतगणना चली हुई है। अभी कांग्रेस और बीजेपी में जोरदार की टक्कर देखने को मिल रही है। गुजरात में जहां एक तरफ बहुमत बीजेपी के पक्ष में होता जा रहा है वहीं हिमाचल (Himachal)में अभी तक यह कहना मुमकिन नहीं है कि फाइनली जीत का सेहरा किसके सिर सजता है। वहीं मंडी क्षेत्र की बात करें तो सभी सीटों पर बीजेपी ही आगे चल रही है।