पहली सालगिरह पर सीएम जयराम ने प्रदेश को कहा- थैंक यू
Update: Wednesday, December 26, 2018 @ 7:37 PM
- Advertisement -
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश में अपनी सरकार के एक साल पूरे होने पर प्रदेश की जनता को थैंक यू कहा है। उन्होंने एक वर्ष के कार्यकाल को विकास की दृष्टि से पूरी तरह से सफल करार देते हुए कहा कि राज्य के लोगों का उन्हें आशीर्वाद, अपार स्नेह व भरपूर समर्थन मिला है, जिसके लिए उन्होंने लोगों को धन्यवाद देते हुए उन्हें बधाई दी है।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार ने इस अवधि के दौरान जन कल्याणकारी नीतियों और विकास को अंतिम छोर पर बैठे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया है। बजट में पहली बार 30 नई योजनाएं लाई गई जिनके परिणाम आने शुरू हो गए हैं।
इनमें हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष, विभिन्न सिंचाई, बागवानी तथा कृषि क्षेत्रों में क्रियान्वित की जा रही योजनाएं हैं। सरकार द्वारा आरम्भ किया गया जन मंच लोगों की समस्याओं का उनके घरद्वार के समीप निवारण करने में वरदान साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस छोटी सी अवधि में राज्य के 63 निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा किया है, जिससे उन्हें लोगों से सीधे संवाद के साथ-साथ फीडबैक मिल रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट