- Advertisement -
मंडी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) शनिवार शाम मुरहाग पंचायत (Murhag Panchayat) के तांदी गांव में अपने घर पहुंच गए हैं। वह शनिवार को देर शाम 4 बजे पत्नी साधना ठाकुर के साथ पंचायती राज चुनाव (Panchayat Election) के पहले चरण के रविवार को होने वाले मतदान के लिए मुरहाग पंचायत के तांदी गांव में अपने घर पहुंचें हैं। इस दौरान पंडोह से बगस्याड तक सीएम जगह जगह कार्यकर्ताओं और लोगों से मिले। लोगों ने उनका जोरदार स्वागत भी किया।
बताया जा रहा है कि सीएम जयराम की बेटियों की पढ़ाई शुरू हो गई है, जिसके चलते वह मतदान करने नहीं पहुंच सकीं। बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर लंबे समय बाद अपने गांव में घर आए हैं। जयराम ठाकुर के यहां पहुंचते ही परिवार के सदस्य और आस पड़ोस के लोग काफी उत्साहित दिखे। सीएम जयराम ठाकुर की गृह पंचायत मुरहाग में इस बार सर्वसम्मति नहीं बन सकी, जिसके कारण यहां मतदान (Voting) करवाया जा रहा है। हालांकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की गृह पंचायत निर्विरोध चुनी गई थी, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि सीएम जयराम ठाकुर की गृह पंचायत मुरहाग में भी सर्वसहमति हो सकती हैए लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
- Advertisement -