- Advertisement -
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने गुरुवार को यहां 13.50 करोड़ रुपये की लागत से बने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लोक निर्माण भवन के ‘डी’ खण्ड का शिलान्यास किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि भवन का नक्शा इस प्रकार बना होना चाहिए, जिससे दिन के प्रकाश का अधिकतम उपयोग हो सके।
सीएम ने कहा कि यह भवन लोक निर्माण विभाग (PWD) के कर्मचारियों को काम करने के लिए बेहतर व्यवस्था प्रदान करेगा। सीएम ने बेहतर सड़कों के निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि सड़कों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सड़कों के रख-रखाव के लिए केन्द्रीय निधि का अनुकूल उपयोग भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
भवन का निर्माण 4033 वर्ग मीटर में किया जाएगा, जिसमें गुणवत्ता नियंत्रण विंग तथा इंजीनियर-इन-चीफ (परियोजना), लोक निर्माण का राष्ट्रीय उच्च मार्ग विंग, पुस्तकालय, राष्ट्रीय उच्च मार्ग एवं मकेनिकल, सामान्य शाखाएं, मटीरियल टेस्टिंग प्रयोगशाला, सम्मेलन कक्ष व रिकार्ड कक्ष, जेई कक्ष, चालक कक्ष, ट्रांस्फार्मर कक्ष, इलैक्ट्रिकल केन्द्र, हीटिंग कक्ष एवं अन्य स्टाफ के कमरे शामिल हैं।
- Advertisement -