-
Advertisement
CM ने कुल्लू व लाहुल-स्पीति के लिए किए 22 करोड़ के शिलान्यास
कुल्लू। सीएम (CM) जय राम ठाकुर ने वीरवार को प्रदेश के किसानों और बागवानों के लिए 197.59 करोड़ प्रदेश के विभिन्न जिलाें में सब्जी मंडी भवन एवं यार्ड निर्माण व किसान, बागवान भवन निर्माण योजनाओं के शिलान्यास किए। इस कड़ी में कुल्लू (Kullu) जिला के लिए भी 22 करोड़ की 7 योजनाओं के शिलान्यास ऑनलाइन (Online) वर्चुअल कार्यक्रम से किए। ब्लॉक ऑफिस कुल्लू में ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम से ये शिलान्यास हुए, जिसमें कुल्लू एवं लाहुल-स्पीति एपीएमसी के चेयरमैन अमर ठाकुर की अध्यक्षता में डीसी ऋचा वर्मा, कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य सलाहकार रमेश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष भीम सेन शर्मा, फलोत्पादक मंडल के अध्यक्ष प्रेम शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से दोगुनी सैलरी लेते हैं हिमाचल के सीएम, इन राज्यों के सीएम भी हैं आगे
अमर ठाकुर ने बताया कि पूरे प्रदेश के लिए 197.59 करोड़ के शिलान्यास बड़ी सौगात है। इसमें कुल्लू और लाहुल-स्पीति (Lahaul-Spiti) के लिए 22 करोड़ की सौगत मिली है। इससे 7 मंडियों में भवन व यार्ड का निर्माण किया जाएगा। इनमें बंदरोल सब्जी मंडी में 12 करोड़ से आढ़तियों, व्यापारियों व किसानों-बागवानों की सुविधा के लिए भवन व यार्ड का निर्माण होगा। मणिकर्ण घाटी के शाट में 5 करोड़ का शिलान्यास किया है। मनाली के चौऊरी विहाल में भव्य किसान भवन का 2 करोड 65 लाख से शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू के अखाड़ा बाजार सब्जी मंडी में भी 1 करोड 14 लाख से किसान भवन का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि इससे किसान, बागवानों, आढ़ती, व्यापारियों व मजदूरों को फायदा मिलेगा।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel..
———————