- Advertisement -
धर्मशाला। सरकार से है आस मिलेगा कुछ खाश…सर्किट हाउस में इसी उम्मीद के साथ सुबह सवेरे लोगों की भीड़ जुट रही है। फरियादी हाथों में अर्जियां लिए सीएम से मिलने के लिए ठिठुरती ठंड में धर्मशाला पहुंच रहे हैं। रविवार सुबह दर्जनों लोगों ने सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष अपनी परेशानियों को रखा। लोगों का कहना है कि सरकार कांगड़ा में है तो उन्हें अपनी बात सरकार तक पहुंचाने में थोड़ी आसानी हो रही है। हालांकि सुबह सवेरे ठंड है, लेकिन सीएम से मिलने के बाद लोगों के चहरे पर मुस्कान जरूर है। बहरहाल, रविवार को दर्जनों लोगों ने सीएम के साममे अपनी-अपनी बात रखी और सीएम ने हर एक की बात को सुनने के बाद उनकी समस्याओं को दूर करने और उन विचार करने के लिए हामी भी भरी।
- Advertisement -