Home»कांगड़ा • हिमाचल» माता ज्वालामुखी के दरबार में सीएम जयराम, किया कन्या पूजन
माता ज्वालामुखी के दरबार में सीएम जयराम, किया कन्या पूजन
Update: Thursday, October 18, 2018 @ 10:53 AM
- Advertisement -
कांगड़ा। सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को महाष्टमी के दिन मां ज्वालामुखी के दरबार पहुंचकर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। उनके साथ उनकी पत्नी साधना ठाकुर भी मौजूद थीं।
सीएम जयराम ठाकुर अपनी पत्नी के साथ सुबह करीब साढ़े नौ बजे ज्वालामुखी पहुंचे। पहले वे गंजू बाग में चल रही राम कथा में शामिल हुए और संत मोरारी बापू से आशीर्वाद प्राप्त किया।इसके बाद वे मां ज्वालामुखी मंदिर पहुंचे।
इस मौके पर सीएम जयराम के साथ ज्वालामुखी के विधायक रमेश ध्वाला और संगठन महामंत्री पवन राणा भी मौजूद रहे। मां के दर्शन के बाद सीएम ने कन्या पूजन किया। इसके बाद सीएम को ज्वालाजी मन्दिर प्रशासन ने मन्दिर की तस्वीर भेंट स्वरूप दी।