Home » हिमाचल » MLA Priority Meeting : अगले वित्त वर्ष की वार्षिक योजना के लिए 6300 Crore रुपए
MLA Priority Meeting : अगले वित्त वर्ष की वार्षिक योजना के लिए 6300 Crore रुपए
Update: Monday, February 12, 2018 @ 1:26 PM
शिमला। प्रदेश की अगले वित्त वर्ष की वार्षिक योजना के लिए 6300 करोड़ रुपए की प्रस्तावित किए गए हैं। पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इसमें 600 करोड़ की बढ़ोतरी की गई है। सीएम जयराम ठाकुर ने आज यहां विधायक प्राथमिकताओं की बैठक में इसका खुलासा किया। अगले वित्त वर्ष की विधायक प्राथमिकताएं तय करने के लिए आज से यहां दो दिवसीय बैठक शुरू हुई। पहले दिन के पहले सत्र में शिमला, सोलन, सिरमौर और लाहौल स्पीति के विधायक इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में विधायक प्राथमिकताओं पर चर्चा की जा रही है। इस बैठक में
सीएम ने कहा कि अगले वित्त वर्ष की राज्य की वार्षिक योजना 6300 करोड़ की प्रस्तावित की गई है जबकि पिछले वर्ष यह 5700 करोड़ की थी। इस प्रकार इसमें इस साल 10.51 फीसदी की बढो़तरी प्रस्तावित की गई है। यह राज्य की 2017-18 वर्ष की पहले नौ माह की 6.8 फीसदी की ग्रोथ रेट से अधिक है।

सीएम ने घोषणा की कि नाबार्ड और आईआरडीएफ के तहत लोकनिर्माण और आईपीएच विभाग की योजनाओं में अब अधिकतम सीमा को 80 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 90 करोड़ रुपए कर दी गई है।
सीएम ने बिलासपुर में 1351 करोड़ रुपए से बनने वाले एम्स को स्वीकृति देने के लिए केंद्र सरकार का आभार भी जताया।