-
Advertisement
CM त्रिवेंद्र रावत के बैंकों को निर्देश : किसानों को Loan चुकाने को दें तीन महीने का समय
देहरादून। उत्तराखंड (Uttrakhand) के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) ने सहकारी बैंकों से किसानों को लोन चुकाने के लिए तीन महीने की मौहलत देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि लोन का भुगतान के लिए किसानों को तीन माह का समय दिया जाए। बता दें, उत्तराखंड में लगभग पचास हजार किसानों ने कई योजनाओं के तहत इन बैंकों से लोन (Loan) लिया है। इन किसानों को लोन चुकाने के लिए अप्रैल माह से राहत दी जा रही है। अब लोन की अगली किश्त जुलाई के बाद देनी होगी। हालांकि, इसपर ब्याज की स्थिति की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: मस्जिद में छिपे नौ पाकिस्तानी नागरिकों को Police ने हिरासत में लिया, निकला जमात कनेक्शन
उधर, उत्तराखंड सरकार ने लॉकडाउन के आखिरी हफ्ते में सामाजिक दूरी को लेकर सख्ती करने बरतने की तैयारी कर ली है। इसके तहत अब छह घंटे की वजाए तीन से चार घंटे की राहत दी जाएगी। आवश्यक वस्तुओं की खरीद के नाम पर सड़कों पर उमड़ रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह निर्णय सरकार ले सकती है। एक बैठक में यह चर्चा की गई है कि लोगों को सुबह सात से दोपहर एक बजे तक दिया जा रहा समय सोशल डिस्टेंसिंग में बाधा ला रहा है। ऐसे में सरकार लॉकडाउन के दौरान आंशिक राहत की अवधि को पुराने ढर्रे पर लाने की तैयारी में है। ऐस में अब माना जा रहा है कि सरकार सुबह सात बजे से 11 बजे तक ही लॉक डाउन में ढील देगी।