-
Advertisement
ईको-टूरिज्म को प्रोत्साहित करने से हिमाचल आएंगे पर्यटक, राजस्व में होगा इजाफा
शिमला। सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में ईको-टूरिज्म पर्यटन को व्यापक स्तर पर प्रोत्साहित कर रही है और इसके लिए आवश्यक अधोसंरचना विकसित की जा रही है। यह बात सीएम ने हिमाचल प्रदेश ईको-टूरिज्म सोसाइटी (Eco-Tourism Society) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ईको-पर्यटन को प्रोत्साहित करने से राज्य में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी और राजस्व में भी इजाफा होगा तथा प्रदेश में रोज़गार और स्वरोज़गार के अवसर भी सृजित होंगे।
प्रदेश में 11 ईको-टूरिज्म स्थल चिन्हित
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार (HP Govt.) ने प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण वन क्षेत्रों में 11 ईको-पर्यटन स्थल चिन्हित किए गए हैं। इनमें पालमपुर वन मंडल में स्वार, सौरभ वन विहार, न्यूगल पार्क, बीड़-बिलिंग, पार्वती वन मंडल में कसोल, खीर गंगा व सुमारूपा, सिराज में सोझा, कोटगढ़ में नारकंडा और शिमला वन मंडल के तहत शोघी कैंपिंग स्थल व पोटर हिल कैंपिंग स्थल शामिल हैं।
यह भी पढ़े:सामान्य परिवार से निकलकर सीएम बनना आसान नहीं रहा: सुक्खू
प्रत्येक ईको-पर्यटन स्थल एक हेक्टेयर क्षेत्र में होगा विकसित
सीएम ने कहा कि प्रत्येक ईको-पर्यटन स्थल एक हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित होगा। आउटसोर्सिंग के माध्यम से विकसित व संचालित किए जाने वाले इन स्थलों के लिए आरक्षित मूल्य निर्धारित किया गया है। प्रकृति ने हिमाचल को अलौकिक सौंदर्य (Supernatural Beauty) से नवाजा है और हिमाचल की मनभावन वादियां देश-विदेश से सैलानियों को आकर्षित करती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अन्य स्थानों पर भी ईको-पर्यटन स्थल चिन्हित कर उन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा।