- Advertisement -
शिमला। सफेद आफत में फंसे लोगों को अब सीएम का ही सहारा है। सड़कें बंद होने के कारण गाड़ियों के पहिए पूरी तरह से जाम हैं, लेकिन जनजातीय इलाकों में फंसे लोग सीएम ने हेलिकाप्टर सेवा की मांग कर रहे हैं। इसके लिए प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से प्रशासन को कई आवेदन भी मिल चुके हैं। अब बस इंतजार है तो बस सीएम की मंजूरी का।
सफेद आफत में फंसे सैकड़ों लोगों ने हेलिकाप्टर सेवा को किया आवेदन
जानकारी के अनुसार चंबा जिला के पांगी और लाहौल स्पीति के केलांग में बीमार लोग उपचार के लिए वहां से निकलने के लिए हेलिकाप्टर सेवा का इंतजार कर रहे हैं। पता चला है कि केलांग में फंसे 30 मजदूर बाहर निकाले जा चुके हैं। इसके साथ ही 13 आवेदन ओर प्रशासन को मिले हैं। वहीं, पांगी में सौ से ज्यादा लोगों ने हेलिकाप्टर सेवा मुहैया करवाने के लिए आवेदन किया है, लेकिन अभी तक हेलिकाप्टर केवल दो ही उड़ानें कर पाया है, क्योंकि सरकार का हेलिकाप्टर सीएम को शिमला से दिल्ली लाने और ले जाने के साथ-साथ कांगड़ा प्रवास में व्यस्त है। प्रदेश सरकार 5 लाख रुपए प्रति उड़ान पर निजी कंपनी के हेलिकाप्टर की सेवाएं ले रही है, जिसका उपयोग वीआईपी, आपदा तथा ट्राइबल क्षेत्रों में बर्फ गिरने के बाद बचाव कार्य के लिए किया जाता है।
- Advertisement -