-
Advertisement
हिमाचल में 6 दिन नहीं दिखेगी सुक्खू सरकार: दिल्ली गए सीएम- कल जाएंगे मंत्री
शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) अगले 6 दिन तक आपको प्रदेश में ढूंढने से भी नहीं मिलेगी। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) आज यानी मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए। सीएम सुक्खू अब छह दिन प्रदेश से बाहर रहेंगे। वहीं उनके कैबिनेट मंत्री भी 26 फरवरी तक प्रदेश से बाहर रहेंगे। सीएम सुक्खू कल दिल्ली से राजस्थान (Rajasthan) के अलवर जाएंगे। जहां वह सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा के बेटे अभिषेक राणा के शादी समारोह में शामिल होंगे। उनके अलावा हिमाचल के कैबिनेट मंत्री (Cabinet Ministers) भी कल राजेंद्र राणा (Rajendra Rana) के बेटे अभिषेक राणा की शादी में शामिल होंगे। बता दें कि राजेंद्र राणा के बेटे का शादी समारोह कल राजस्थान में होगा।
कल सीएम और कैबिनेट मंत्री राजेंद्र राणा के बेटे की शादी में होंगे शामिल
शादी समारोह में शामिल होने के बाद सीएम सुक्खू गुरुवार को राजस्थान से छत्तीसगढ़ के रायपुर जाएंगे। जहां वह वहां होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन (National Convention of Congress) में हिस्सा लेंगे। इस अधिवेशन में सीएम सुक्खू, प्रतिभा सिंह, कैबिनेट मंत्री, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य और सभी जिलों के अध्यक्ष 24 से छत्तीसगढ़ में शुरू हो रहे कांग्रेस के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे। यह तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में होगा जो 26 फरवरी तक चलेगा। ऐसे में हिमाचल सरकार के सीएम विधायक 27 या फिर 28 को ही शिमला लौटेंगे।
यह भी पढ़े:बजट सत्रः 17 मार्च को पेश होगा सुक्खू सरकार का पहला बजट, 29 को पारित
शिमला लौटते ही होगी कैबिनेट बैठक
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद शिमला लौटते ही कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) बुला सकते हैं। इस बार होने वाली कैबिनेट बैठक में पूर्व सरकार द्वारा खोले गए शिक्षण संस्थानों को बंद करने, महिलाओं को 1500 रुपए देने की गारंटी, एक लाख नौकरी, ओपीएस की एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) और बजट सत्र को लेकर चर्चा होनी है।