-
Advertisement
वायरल वीडियो बीजेपी आईटी सैल की उपज, आपदा में भी राजनीति तलाश रहा विपक्ष
शिमला के रोहड़ू क्षेत्र में सेब की फसल को बागवान द्वारा नाले में फेंकने वाले वायरल वीडियो पर सरकार और विपक्ष आमने सामने आ गए हैं। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रोहड़ू में सेब फैंकने का वीडियो वायरल होने की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो बीजेपी के सोशल मीडिया अकाउंट पर देखा है जबकि ज़मीनी हकीकत अलग है।बागवानों को यह समस्या आ रही है कि कुछ सड़के लैंडस्लाइड के कारण पूरी बह गई है, दूसरे की जमीन पर सारा मलबा गिरा है लोग सड़क बनाने के लिए जमीन देने में आना कानी कर रहें हैं, प्रशासन लोगों के बातचीत कर समाधान निकालने की कोशिश कर रहा है, जैसे ही लोग अपनी जमीन देने के लिए तैयार होते हैं,जल्द बागवानों का सारा सेब निकालने की कोशिश की जाएगी। सरकार बागवानों के हित में दिन रात कार्य कर रही है जबकि बीजेपी आपदा में भी राजनीति कर रही है।
गंदी राजनीति का नहीं ये वक्त मदद करने का है
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी का आरोप लगाया है कि बीजेपी ने षड्यंत्र के तहत सेब को नाले में नष्ट करने वाला वीडियो बनाया और उसे मीडिया में वायरल किया। लिहाजा बीजेपी आपदा में भी अवसर ढूंढ रही है और गंदी राजनीति कर रही है जबकि यह वक्त मदद करने का है।
यह भी पढ़े:बाढ़ प्रभावितों के लिए दो करोड़ की राहत सामग्री लेकर मुंबई से हिमाचल आई दो कंपनियां
उधर बागवानी मंत्री ने कहा कि सरकार ने पूरे मामले को लेकर मामले को लेकर एसडीएम रोहड़ू को जांच कर आदेश दिए हैं, जिसमें पाया गया है कि बीजेपी नेताओं के इशारे पर करीब दो सप्ताह पुराना वीडियो वायरल किया जा रहा है। बीजेपी नेता साजिश रच कर ऐसे कृत्यों से सरकार को बदनाम करना चाहती है। मामले की गम्भीरता से जांच के आदेश दिये गए है औऱ जल्द बीजेपी के षड़यंत्र को बेनकाब कर सच सामने लाया जाएगा और जो लोग इसके पीछे हैं उनके खिलाफ़ कारवाई की जाएगी।
लिंक रोड खराब है, उनका बहाली का काम चल रहा है
जगत सिंह नेगी ने बताया कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से सड़कों को नुक्सान हुआ है लेकिन सरकार ने ज्यादातर सड़कों को बहाल कर दिया है और सेब मंडियों में पहुंच रहा है कुछ जगहों पर लिंक रोड खराब है, जिनकी बहाली का कार्य तेज गति से चल रहा है। मंडियों में इस बार किलो के हिसाब से सेब बिक रहा है जिसके बागवानों को अच्छे दाम मिल रहें हैं और चंडीगढ फल मंडी में भी किलो के हिसाब से सेब बिकने पर अच्छे दाम मिल रहें हैं। कुछ आढ़ती बार बार हड़ताल कर सरकार के निर्णय को गलत ठहराने का प्रयास कर रहे हैं, अभी सरकार नरमी से पेश आ रही है अगर अब भी आढ़ती आनाकानी करेगें तो सरकार कानूनी रास्ता अपना कर सख्ती से कानून लागू करेगी।