-
Advertisement
सीएम सुक्खू सहित अन्य कांग्रेस नेता श्रीनगर में भारी बर्फबारी में फंसे बंद हुई हवाई उड़ाने
शिमला। हिमाचल सहित पड़ोसी राज्यों में हो रही भारी बारिश और बर्फबारी (Snowfall) ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के समापन समारोह में शामिल होने के लिए श्रीनगर (Srinagar) गए हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित अन्य कांग्रेस नेता भी बर्फबारी में बुरी तरह से फंस गए हैं। सीएम सुक्खू का आज दिल्ली जाने का कार्यक्रम था। जो कि श्रीनगर में हो रही भारी बर्फबारी के चलते स्थगित हो गया है। सीएम सुक्खू बर्फ के चलते अभी श्रीनगर में ही फंसे हुए हैं। उनके साथ प्रतिभा सिंह, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri), हिमाचल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) भी बर्फ के चलते वहीं पर फंसे हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल: तीन माह से मल्टी टॉस्क वर्कर्स को नहीं मिला वेतन, PWD मंत्री को सुनाया दुखड़ा
बता दें कि सीएम सुक्खू (CM Sukhu) दो दिन पहले ही राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा के समापन के लिए श्रीनगर गए थे। जहां आज मौसम खराब हो गया और बर्फ गिरना शुरू हो गई। जिससे सीएम सुक्ख सहित अन्य लोग वहीं पर फंस गए हैं। श्रीनगर से हवाई उड़ाने भी बंद हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अब यह उड़ाने कल ही हो पाएंगी। ऐसे में सीएम सुक्खू सहित अन्य कांग्रेस ने भी कल ही श्रीनगर से बाहर निकल पाएंगे।
सीएम सुक्खू ने प्रतिभा सिंह का हाथ पकड़ बर्फ से बाहर निकाला
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा में प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) भी श्रीनगर पहुंची हुईं थी। ऐसे में जब रास्तों पर बर्फ पड़ गई और प्रतिभा सिंह को चलने में कठिनाई होने लगी तो सीएम सुखविंदर सिंह ने उनका हाथ थाम लिया और उन्हें बर्फ के फिसलन भरे रास्तों से बाहर निकाला। बर्फ के बीच चलते हुए इन दोनों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि सीएम सुखविंदर सिंह के आईटी सलाहकार गोकुल बुटेल ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर सांझा किया है।