-
Advertisement

कर्मचारियों और पेंशनर्स को 3 फीसदी महंगाई भत्ता, विधायक निधि 200 करोड़ करने की घोषणा
Himachal Budget 2025: सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू अपना तीसरा बजट इस वक्त हिमाचल प्रदेश विधानसभा में पेश किया। सीएम सुक्खू ने बजट में कर्मचारियों और पेंशनर्स को 3 फीसदी महंगाई भत्ता देने की घोषणा है, जो 15 मई 2025 से देय होगा। साथ ही प्रथम चरण में 70 से 75 वर्ष के सभी पेंशनर्स को एरियर का पूरा भुगतान कर दिया जाएगा।
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि NPS शुरू करने का दबाव बनाया जा रहा है। कर्मचारी से विचार करके निर्णय लेंगे। जब हमारी सरकार सत्ता में आई तो 10 हजार करोड़ की देनदारी पूर्व सरकार ने लंबित रखी। प्रथम चरण में 70 से 74 वर्ष के आयु वर्ग के पेंशनर के एरियर का भुगतान इसी साल कर दिया जाएगा। प्रथम से चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का एरियर चरणबद्ध ढंग से किया जाएगा।
सीएम ने कहा कि विधायक प्राथमिकता योजना के तहत डे बोर्डिंग स्कूलों को भी शामिल कर पाएंगे। उन्होंने विधायक निधि 195 करोड़ से बढ़ाकर 200 करोड़ करने की घोषणा की।
सीएम ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में फल विक्रेता, छोटे ढाबा मालिक, रेहड़ी लगाकर सब्जी बेचने वालों और छोटे कारोबारियों आदि को लेकर मुख्यमंत्री लघु दुकानदार कल्याण योजना में लचीलापन लाते हुए विस्तार करेगी। जो कर्जे में दबे हैं, जिनका टर्न ओवर 10 लाख से कम है, उन्हें वन टाइम सेटलमेंट सुविधा दी जाएगी। लोन पर लगने वाले ब्याज को सरकार वहन करेगी। इस योजना के लिए 100 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया।