-
Advertisement

बीजेपी पर बरसे सीएम सुक्खू बोले- बीजेपी बताए केंद्र ने हिमाचल की क्या मदद की
शिमलाः सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने विपक्ष पर एक बार फिर से निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को यह बताना चाहिए कि केंद्र सरकार ने अब तक हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की क्या मदद की है? अब तक प्रदेश को जो भी मदद दी गई है, वह राज्य का ही अधिकार है. केंद्र सरकार से राज्य सरकार लगातार यह मांग कर रही है कि यहां आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए और विशेष पैकेज दिया जाए लेकिन केंद्र ने दोनों मांगों को अनसुना कर दिया है।सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में वह विपक्ष के हर सवाल का माकूल जवाब देंगे
सरकार राहत मैन्युअल में बदलाव कर रही है
सीएम सुक्खू ने कहा आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के लिए सरकार राहत मैन्युअल में बदलाव कर रही है। सरकार ने अपना घर गंवाने वाले लोगों को मकान का किराया चुकाने की बात कही है।इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में हर महीने पांच हजार रुपए और शहरी क्षेत्र में 10 हजार रुपए 31 मार्च 2024 तक सरकार की ओर से का जाएंगे। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने आपदा में अपनी जमीन गंवा दी। अब ऐसे लोगों के पास रेवेन्यू रिकॉर्ड में तो जमीन है, लेकिन ग्राउंड जीरो(Ground Zero) पर वह जगह रहने लायक नहीं है। सरकार ऐसे नियमों में भी बदलाव करेगी और आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाने का काम करेगी। उन्होंने सभी जिला डीसी को निर्देश दिए हैं कि आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाई जाए और किसी को कोई कमी न रहे। सुक्खू ने कहा कि हाल ही में वाशिंगटन एप्पल पर इंपोर्ट ड्यूटी कम करने की बात सामने आई है। इससे हिमाचल प्रदेश के सब बागवानों पर नकारात्मक असर पड़ेगा। इसके अलावा उन्होने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के समय निकाल कर हिमाचल आने पर भी आभार जताया।