-
Advertisement
CM Sukhu: बिकाऊ पूर्व विधायक लखनपाल की जुबान मीठी, दिल काला
Election 2024: बड़सर। सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने कहा कि बड़सर के बिके हुए पूर्व विधायक की जुबान मीठी और दिल काला है। वह बिकने के बावजूद मीठी-मीठी बातें करते रहे, राज्यसभा चुनाव के दिन ब्रेकफास्ट और पिछली रात डिनर हमारे साथ किया, लेकिन अपना ईमान बीजेपी को बेच चुके थे। उन्हें हमारा सम्मान नहीं, बीजेपी का सामान से भरा ब्रीफकेस चाहिए था। दो खनन माफिया हमीरपुर (Hamirpur) जिले के विधायक थे, अब बिककर बीजेपी में जा चुके हैं। मैंने भू माफिया, खनन माफिया और नशा माफिया पर शिकंजा कसा, जिससे उन्हें बहुत तकलीफ हुई। सीएम ने ये बातें चकमोह, बिझड़ी, महारल व धंगोटा में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार सतपाल रायजादा (Satpal Raizada) व विधानसभा उम्मीदवार सुभाष ढ़टवालिया के पक्ष में धुआंधार चुनाव प्रचार करते हुए कहीं।
लखनपाल ने शर्म बेच दी और बेशर्म हो गए
उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला से सीएम होने के बावजूद बड़सर (Barsar) के विधायक ने धोखा किया, वह बेईमान हो गए। सरकार गिराने की साजिश रचने वालों के खिलाफ हमने FIR दर्ज की है। जांच में पाया गया है कि एक-एक विधायक के कमरे का किराया 2-2 लाख रुपये दिया गया है। हमीरपुर जिला के तीन विधायक 15-15 करोड़ रुपये से अधिक में बिके हैं, उसमें से एक छोटा अटैची ही अंदर आया है, बाकी ब्रीफकेस अंदर नहीं आ रहे, हमने प्रदेश की सीमाएं सील की हैं, बिकाऊ विधायक बाकी अटैची के लिए तरसते रहेंगे। लखनपाल की हर मांग मानी गई। सड़कों को चौड़ा करने के टेंडर तक हो चुके। राज्यसभा चुनाव में पूर्व विधायक इंद्रदत्त लखनपाल (Indradutt Lakhanpal) को टीम लीडर बनाया हुआ था कि कोई गड़बड़ी ना हो। लेकिन, उन्होंने शर्म बेच दी, बेशर्म हो गए। बीजेपी ने इन्हें खरीदा, अब उन्हें गुलामी करनी पड़ रही है।
लखनपाल जब कांग्रेस के नहीं हुए तो बीजेपी के कहां होंगे
बड़सर के लोगों व बीजेपी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि नई नवेली बिकाऊ दुल्हन के साथ ना चलें, वह आपका घर भी उजाड़ देगी। क्षेत्र की जनता रो-रोकर नाच रही नई बहू के झांसे में ना आए। बड़सर के पूर्व विधायक को एक महीना तक चंडीगढ़, पंचकूला, गुरुग्राम, ऋषिकेश व दिल्ली रहने के दौरान अपने क्षेत्र के लोगों की याद नहीं आई। बड़सर के बीजपी कार्यकर्ताओं को यह याद रखना होगा कि इंद्रदत्त लखनपाल जब कांग्रेस के नहीं हुए तो आपके कहां होंगे।
सुभाष ढ़टवालिया ईमानदार, रायजादा मिलनसार
ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि सुभाष ढ़टवालिया (Subhash Dhatwalia) ईमानदार हैं, उनकी लड़ाई बेईमान से है। बेईमान, ईमानदार से बार-बार टकराएगा, लेकिन जीत ईमानदारी की होगी। सतपाल रायजादा मिलनसार हैं, उन्हें भी जिताकर संसद भेजें। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर पिछले 15 साल से हमीरपुर के लिए रेलवे लाइन ही ला रहे हैं, जब झूठ बोलकर थक गए तो यह कहना शुरू कर दिया कि प्रदेश सरकार पैसे नहीं दे रही। अगर हमने रेलवे लाइन बनानी होती तो खुद ही बना लेते। रेलवे केंद्र का विभाग है, उसने काम करना है।