-
Advertisement
CM SUKHU | Dhalli Bus stand | BJP
/
HP-1
/
Dec 02 20241 month ago
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू आधुनिक सुविधाओं से ढली लैस बस अड्डे का उद्घाटन किया। अब ढली बस अड्डे से ही ऊपरी शिमला के लिए बसों का संचालन होगा। 13 करोड़ रुपये की लागत से ढली बस अड्डे का निर्माण किया गया है। इसमें व्यावसायिक परिसर भी बनाया गया है। इस दौरान सीएम सुक्खू ने कहा कि बीजेपी ने बिना बजट का प्रावधान कर शिलान्यास किए जो कांग्रेस सरकार को पूरे करने पड़ रहे हैं।
Tags