-
Advertisement
CM Sukhu | Employees | Himachal |
हिमाचल सरकार का कर्मचारी अब हाल ही में दिए गए चार प्रतिशत महंगाई भत्ते यानी डीए का एरियर मांग रहे है। सरकार की ओर से दिया गया चार प्रतिशत डीए का एरियर 1000 करोड़ रुपये बनता है जोकि 42 माह की अवधि का है। कर्मचारी व पेंशनर चाहते हैं कि सरकार लंबित एरियर का भुगतान शीघ्रता से करे। लेकिन हिमाचल सरकार के लिए डीए का एरियर चुकाना फिलवक्त संभव नहीं दिख रहा है। इसके साथ ही बीजेपी सरकार के वक्त छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने पर कर्मचारियों व पेंशनरों को एरियर की 50-50 हजार रुपये की पहली किस्त दी थी। वर्तमान में वेतन आयोग का एरियर 9000 करोड़ रुपये देने को है। इस समय लंबित एरियर आठ साल का देने के लिए खडा हो चुका है।