-
Advertisement
सीएम सुक्खू ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र को सौंपी 90 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात
नरेंद्र कुमार/सोलन। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को सोलन जिले के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र (Nalagarh Assembly Constituency In Solan District) के पंजैहरा में लगभग 90 करोड़ रुपये की परियोजनाओं (Projects) का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इस मौके पर सीएम ने कहा कि सरकार आर्थिक विषमताओं के बावजूद गांव तक विकास पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने पंजैहरा में महादेव खड्ड पर 6.19 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित स्पैन पुल (Span Bridge) का लोकार्पण किया। 3.91 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बघेरी-खटीवाला-गड़ामोड़ मार्ग तथा 3.88 करोड़ रुपये की लागत से बेहली से दयोली तक निर्मित पक्का सम्पर्क मार्ग (Paved Road) एवं कल्याणपुर-दयोली खड्ड पर निर्मित पुल का लोकार्पण भी किया।
यह भी पढ़े:स्वारघाट में नए आईटीआई भवन का लोकार्पण, इस ट्रेड का भी मिलेगा प्रशिक्षण
इन परियोजनाओं का शिलान्यास
सुक्खू ने ठोडा, कुन्डलू, बरूणा जगतपुर एवं जोगों इत्यादि गांव के लिए 4.13 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजना (Lift Drinking Water Project) अम्बवाला, कंचनपुरी, कौलांवाला इत्यादि गांव के लिए 2.81 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखी। उन्होंने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Vibhag) के रामशहर उपमण्डल में पुरानी पंपिंग मशीनरी के बदलाव कार्य का शिलान्यास भी किया। इस कार्य पर 2.35 करोड़ रुपये व्यय होंगे।