-
Advertisement
Video: सीएम ने दिए मंत्री बनाने के संकेत, इनकार के बहाने क्या कह गए ‘स्माइलिंग लीडर’ :
Sudhir Sharma: शिमला। बजट सत्र के दौरान सदन में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma) को मंत्री (Minister)बनाने के संकेत तो दिए लेकिन ‘स्माइलिंग लीडर’ ने अपने अंदाज से इनकार भी कर दिया। साथ ही थोड़ा सा तंज कसते हुए ज्ञान भी बांट दिया। लबोलुआब ये है कि सुधीर अब केवल विधायक बने रहना चाहते है इतना ही नहीं वो लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ना चाहते।
जब भूख लगी होती है, तभी खाना देना जरूरी होता है
हुआ यूं कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में प्रश्न संख्या 1452 में पर्यटन से जुड़े एक सवाल के जवाब के दौरान सीएम सुक्खू(CM Sukhu) ने कहा कि सुधीर शर्मा मंत्री बनेंगे। वह वरिष्ठ मंत्री रहे हैं। भविष्य के गर्भ में क्या छिपा है, किसी को नहीं पता। विधानसभा में सीएम के इस बयान के बाद विधायक सुधीर शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना था कि अब सरकार को 14 महीने का वक्त पूरा हो गया है। मार्च के पहले हफ्ते में आचार संहिता लग जाएगी और लोकसभा चुनाव आ जाएंगे। जब व्यक्ति को भूख लगी होती है, तभी उसे खाना देना जरूरी होता है। लोकसभा चुनाव के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार (cabinet expansion) हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यह भविष्य ही बताएगा कि क्या स्थिति बनेगी। सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma)ने मंत्री बनने से भी साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि सीएम को किसी और को मंत्रिमंडल में एडजस्ट करना चाहिए। वे विधायक हैं और विधायक के तौर पर ही काम करते हैं।
यह भी पढ़े:सुर्खियों में बने रहने के लिए विपक्ष हर रोज़ कर रहा प्रदर्शन- बोले सीएम
बड़े-बड़े धुरंधरों को उतारना चाहिए
लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरने के बारे में सुधीर का कहना था कि जो लोग सत्ता के केंद्र में है और सरकार में है उनको मौका देना चाहिए। एक विधायक बेचारा जो अपने चुनाव क्षेत्र तक सीमित है वो कहां चुनाव लड़ेगा। वहां बड़े-बड़े धुरंधरों को उतारना चाहिए। गौरतलब है कि सीएम को मिलाकर कुल 12 मंत्री हो सकते हैं। फिलहाल सुक्खू मंत्रिमंडल में 11 सदस्य हैं और अभी एक और मंत्री बनाया जा सकता है।