-
Advertisement
CM Sukhu ने Mata Baglamukhi Ropeway का किया शुभारंभ,पर्यटन गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा
CM Sukhu inaugurated Mata Baglamukhi Ropeway: मंडी। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने मंडी जिले में माता बगलामुखी रोपवे (Mata Baglamukhi Ropeway) का शुभारंभ कियाए जिसका निर्माण अत्याधुनिक तकनीक से किया गया है। यह रोपवे चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है जोकि बाखली में पंडोह को माता बगलामुखी मंदिर (Pandoh To Mata Baglamukhi Temple) से जोड़ता है। इस रोपवे के शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। यह प्रदेश का एकमात्र रोपवे है जो पानी के ऊपर पंडोह बांध से होकर गुजरेगा।
14 किमी की अतिरिक्त दूरी कम होगी
800 मीटर लंबे रोपवे का 53.89 करोड़ रूपए की लागत से निर्माण किया गया है और यह आधुनिक प्रोद्यौगिकी का अद्भुत प्रारूप है। यूरोपीयन सीईएन मानकों पर आधारित (Based on European CEN standards) यह रोपवे एक घंटे में 21.6 किमी की दूरी तय करेगा तथा प्रति घंटे में 600 यात्रियों को ले जा सकेगा। इस रोपवे से 14 किमी की अतिरिक्त दूरी कम होगी तथा श्रद्धालु और पर्यटक प्रकृति के मनोरम नजारों का भी आनंद ले सकेंगे। सीएम ने कहा कि यह रोपवे यात्रियों को क्षेत्र के अनुपम सौंदर्य के दर्शन का अनुभव करवाएगा। प्रकृति की गोद में यह अनूठी विशेषता यात्रियों के रोमांच को बढ़ाएगी और यह उनके लिए बेहद यादगार पल साबित होंगे। सीएम सुक्खू ने कहा कि रोपवे से माता बगलामुखी मंदिर (Baglamukhi Temple) में श्रद्धालुओं की संख्या में भी आशातीत वृद्धि होगी। इसके अलावा वन विभाग द्वारा निर्मित नेचर पार्क तक पहंचने में भी पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। कुल्लू मनाली, कसोल और लाहौल-स्पीति आने वाले पर्यटकों के लिए भी यह एक आकर्षण का स्थल बनेगा।
माता बगलामुखी मंदिर में पूजा-अर्चना की
सीएमने कहा कि इस परियोजना से न केवल पर्यटकों को एक शानदार अनुभव मिलेगा बल्कि स्थानीय लोगों की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि सतत पर्यटन को प्रोत्साहित और यात्रा समय को कम करने के साथ-साथ यह रोपवे क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य को संरक्षित करेगा। यह रोपवे अधोसंरचना के विकास को बढ़ावा देने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करता है।सीएम ने माता बगलामुखी मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। शुभारंभ अवसर पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर मौजूद रहे।
-राहुल कुमार
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group