-
Advertisement
CM SUKHU | Loan | Himachal
हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार फिर से कर्ज का घी पीने जा रही है. वित्त विभाग ने पांच सौ करोड़ रुपए के लोन की अधिसूचना जारी कर दी है. ये लोन 15 साल के लिए लिया जा रहा है. इसके लिए 12 नवंबर को ऑक्शन होगी. ये कर्ज 15 साल के लिए लिया जाएगा. इसे वर्ष 2039 तक चुकाया जा सकेगा. हिमाचल सरकार के वित्त विभाग के सचिव अभिषेक जैन की तरफ से इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है. अब राज्य सरकार के पास दिसंबर महीने तक महज 517 करोड़ रुपए की लोन लिमिट रह गई है. उसके बाद वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के लिए अलग से लोन लिमिट सेंक्शन होगी. उल्लेखनीय है कि सरकार ने दिवाली से पहले कर्मचारियों को एडवांस वेतन और पेंशनर्स को एडवांस पेंशन दी थी. राज्य सरकार ने अक्टूबर महीने में पहले 600 करोड़ रुपए लोन लिया था. फिर सितंबर में 700 करोड़ का कर्ज उठाया था. अब फिर से पांच सौ करोड़ रुपए का लोन लेने जा रही है. ऐसे में सितंबर से लेकर अब तक 1800 करोड़ रुपए कर्ज लिया जा चुका है. अब दिसंबर में सरकार के पास 517 करोड़ रुपए कर्ज लेने की लिमिट बची है. अब राज्य सरकार पर कुल मिलाकर 88 हजार करोड़ से अधिक का कर्ज हो गया है.