-
Advertisement
CM Sukhu | Mukesh Agnihotri | Himachal Govt |
ऊना। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना जिला के प्रवास के दूसरे दिन सोमवार को विधानसभा क्षेत्र हरोली के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल, सिंचाई और सड़क योजना के लोकार्पण और शिलान्यास किये। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में विकास की जो योजनाएं लंबित चल रही हैं उन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा जिसके लिए अधिकारियों को एक्शन प्लान के साथ.साथ दिशा.निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश में विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ शुरू किए जा रहे हैं हस्ताक्षर अभियान पर चुटकी लेते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष को यह समझना चाहिए कि अभी रास्ता बहुत लंबा है जो काटे नहीं कटेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को गठित हुए महज 2 माह का समय हुआ है और अभी लंबा वक्त सरकार ने काम करना है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपनी भूमिका निभानी है जिसके चलते वह सरकार के खिलाफ इस तरह के अभियान शुरू कर रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश के विकास में सरकार के साथ.साथ सजग विपक्ष का होना जरूरी है जिसके लिए विपक्ष को पहले सजगता के लिहाज से अपनी प्राथमिकताएं तय करनी चाहिए।