-
Advertisement
सीएम सुक्खू ने दुबई में इन्वेस्टर मीट में लिया भाग, निवेशकों को किया प्रोत्साहित
पंकज/ नई दिल्ली । हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने आज दुबई में इन्वेस्टर मीट (Investor Meet in Dubai) में भाग लिया। सीएम सुक्खू और उनके अधिकारी कल भी इन्वेस्टर मीट में निवेशकों को हिमाचल में निवेश के लिए प्रोत्साहित (Encourage Investors to Invest in Himachal) करेंगे। सीएम सुक्खू इस दौरान कुछ कंपनियों के साथ प्रदेश में निवेश के करार के मसौदे पर हस्ताक्षर करेंगे। सुक्खू सरकार को वहां से लगभग 6,000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है। सीएम सुक्खू 16 दिसंबर तक यूएई (UAE) में रहेंगे। सीएम ने दो महीने पहले भी यूएई के हिमाचली कारोबारियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी, उसमें उन्हें निवेश का न्योता दिया गया था। वहां की कंपनी ओजोन ग्रुप होल्डिंग (Ozone Group Holding) प्रदेश में फाइव स्टार होटल स्थापित करने में रुचि दिखा रही है।
सीएम 17 दिसंबर को दुबई से वापस लौटेंगे
दुबई जाने वाले सात सदस्यीय दल में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के अलावा पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष (RS Bali) आरएस बाली, सीएम के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, प्रधान सचिव भरत खेड़ा, पर्यटन विभाग की निदेशक मानसी सहाय ठाकुर, परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर (Rohan Chand Thakur) और सीएम के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश में निवेश का न्योता देने के लिए सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू बुधवार को दुबई के लिए रवाना हुए थे। सीएम 17 दिसंबर को दुबई से वापस लौटेंगे और 19 दिसंबर से धर्मशाला में होने वाले विधानसभा के शीत सत्र में भाग लेंगे।