-
Advertisement
पीएम मोदी-जयराम की फोटो पर सीएम सुखविंदर सुक्खू, वीडियो हो रहा वायरल
गगरेट। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा वितरित किए जा रहे स्कूल बैग को लेकर गगरेट विधानसभा क्षेत्र (Gagret Assembly Constituency) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें स्कूल बैग (School Bag) पर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश लिखा है, साथ ही प्रदेश के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की तस्वीर भी लगाई गई है। वही ठीक इस स्टीकर के नीचे देश के पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (former CM Jairam Thakur) की फोटो लगाई गई है।
आदेशों के तहत किया काम
बीजेपी शासनकाल में स्कूलों में स्कूल बैग व पानी की बोतलें बच्चों को निशुल्क उपलब्ध करवाने की योजना बनी थी। योजना सिरे चढ़ पाती इसी बीच प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गईं और आदर्श आचार सहिंता लगने के चलते इन स्कूल बैग का वितरण नहीं हो पाया ऐसे में अब अगली कक्षा में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की तरफ से निशुल्क स्कूल बैग उपलब्ध करवाए जा रहे है। हालांकि अब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो चुका है तो पीएम व पूर्व सीएम की फोटो लगे स्कूल बैग पर नए सीएम की तस्वीर लगा शिक्षा विभाग अपना फर्ज निभा रहा है। जिला ऊना के विभिन्न स्कूलों में इन स्कूल बैग्स को विद्यार्थियों को वितरित किया जा रहा है। शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल ने कहा कि जिस तरह के आदेश उन्हें आए हैं उसी तरह से कार्रवाई को अंजाम देते हुए इन बैग्स को बच्चों में वितरित किया गया है।