-
Advertisement
Dr Rajesh Sharma के घर रात्रि भोज पर पहुंचे CM Sukhu, जमकर लगे ठहाके
CM Sukhu : सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ राजेश शर्मा के कांगड़ा स्थित आवास पर रात्रि भोज के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान पारिवारिक गुफ्तगू के साथ-साथ राजनीतिक चर्चा भी बराबर चलती रही। बातचीत के दौर में ठहाके भी खूब लगे। डॉ राजेश शर्मा की इन दिनों सीएम सुक्खू से नजदीकियां बढ़ी हुई हैं। इसके चलते ही सीएम ने उन्हें नूरपुर का विकास चर्चा प्रभारी भी बना रखा है।

यही नहीं बीते कल ही उन्हें हिमाचल कांग्रेस में भी अहम जिम्मेदारी देते हुए संगठन सृजन अभियान के तहत छह जिलों का दायित्व दिया है। बड़ी बात तो ये भी है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने पदभार संभालने के बाद अगर कोई पहला कागज साइन किया है तो वह डाॅ राजेश के नाम का।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ राजेश शर्मा के कांगड़ा स्थित आवास पर रात्रि भोज के लिए पहुंचे हुए थे @rajanipatil_in @amitmalviya @SukhuSukhvinder @DrRajeshHPCC @JPNadda @InduGoswamiBJP @RahulGandhi @kharge @priyankagandhi pic.twitter.com/sB4UO7Hdgv
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) December 3, 2025
-रविंद्र
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
