-
Advertisement
कोई मंत्री नाराज नहीं, जिनसे लिए हैं उन्हें नए विभाग देंगे; बोले सीएम सुक्खू
अशोक राणा/हमीरपुर। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने बुधवार को अपने नादौन दौरे के दौरान कहा कि कोई भी मंत्री (Minister) नाराज नहीं है। जिन मंत्रियों से विभाग वापिस लिए गए हैं, उनको अन्य नए विभाग जो बनने हैं वो दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर दो नए विभाग गठित किए जा रहे हैं। सभी मंत्रियों को उनसे संबंधित विभागों से जुड़े हुए अन्य विभाग (Department) दिए जाएंगे और इसमें बदलाव किया जाएगा।
हिमाचल के हितों का विरोध कर रही बीजेपी
वहीं, बीजेपी पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि बीजेपी हिमाचल (Himachal) विरोधी कार्य कर रही है। बीजेपी सरकार का विरोध करने के बजाय हिमाचल के हितों का विरोध कर रही है। हिमाचल में पूर्व बीजेपी सरकार में हाइड्रो प्रोजेक्ट में भी हिमाचल के हितों की अनदेखी की गई है और केंद्रीय उपक्रमों को यह हक बेचे गए हैं। केंद्र सरकार के उपक्रम वाटर शासक विरोध कर रहे हैं। BBMB के 4300 करोड़ हिमाचल सरकार ने लेने हैं जो कि केंद्र के पास फंसे हुए हैं।
आपदा का क्लेम मिलने में लगातार हो रही देरी
हिमाचल के बीजेपी नेता भी इसे लेकर प्रदेश का पक्ष केंद्र में नहीं रख रहे हैं। सीएम ने यह भी कहा कि आपदा के दौरान 9700 करोड़ का क्लेम दिसंबर महीने में मिल जाना चाहिए था उसे लेकर लगातार देरी की जा रही है। हिमाचल से जो तीन सांसद चुनकर जनता ने दिल्ली भेजे हैं, वह बीजेपी सांसद आपदा के दौरान एक दफा भी गृह मंत्री अथवा पीएम से हिमाचल के हकों को लेकर नहीं मिले हैं। उन्होंने बीजेपी नेताओं से अपील की कि वे हिमाचल प्रदेश को मिलने वाली आर्थिक मदद में अड़ंगा न डाले तथा केंद्र से विशेष आर्थिक सहायता मिलने के झूठे दावे भी न करें।
नादौन में पानी की सप्लाई योजना का शिलान्यास
अपने नादौन (Nadaun) दौरे के दौरान सीएम सुक्खू ने विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण किए। उन्होंने नादौन शहर में 24 घंटे पानी की सप्लाई योजना का शिलान्यास किया।सीएम ने बताया कि इस परियोजना के निर्माण कार्य इस वर्ष गर्मियों से पहले पूरा कर लिया जाएगा, जिससे नगर पंचायत नादौन के सभी सात वार्डों के निवासियों को चौबीस घंटे पेयजल आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना में अत्याधुनिक यूवी फिल्टर तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।
सीएम ने गगाल में 6.54 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह तथा जलाड़ी में 14.02 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मॉडल करियर एवं स्किल सेंटर की आधारशिला भी रखी।